कहने को गरीबों का मसीहा सन of मल्लाह! निषादो का नेता!
कहने को गरीबों का मसीहा सन of मल्लाह! निषादो का नेता!
लेकिन समय बिगड़ जाने पर देखने तक भी नहीं आए जहां तक मुज़फ्फरपुर जिला अध्यक्ष भी नहीं
दरअसल मुज़फ्फरपुर जिले के साहेबगंज vip प्रखंड अध्यक्ष तथा पेसे से प्राईवेट टीचर भाई धर्मेन्द्र सहनी ग्राम- लोदिया,पोस्ट रजवाड़ा,पंचायत विशुनपुर पट्टी,थाना साहेबगंज के ईमानदार, विवेकशील कार्यशील vip के सक्रिय नेता l
आप डॉक्यूमेंट देखिये
अभी वे जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं लेकिन देखने को कोई नहीं है यानी कैंसर जैसे बीमारी में काफ़ी बड़ा amount की जरूरत होती है जहां इनका इलाज पटना के महावीर कैंसर अस्पताल में चल रहा है
कीमो थेरोपी द्वारा इलाज हो रहा है।अभी तक 3 कीमो थेरेपी हो गया है।
जहां तक की खुद धर्मेंद्र सहनी ने निषाद विकास संघ व्हाट्सएप ग्रुप में रविवार 08/09/2024 समय 01:19 PM को पोस्ट जारी कर मदद मागते है
डॉक्टर के अनुसार 6 कीमो थेरेपी के बाद कुछ दूसरा भी एक थेरेपी होगा।शायद रेडियो थियोरेपी। बायोसपी टेस्ट और ecr या eca टेस्ट द्वारा डॉक्टर लोग बताए की /Eca/ecr 5 से ज्यादा नही होना चाहिए
लेकिन जांच में 7.38 आया
डॉक्टर अल्सरेटिव कोलाइटिस कैंसर का दूसरा स्टेज बताए।
इसीलिए कहा गया हैं: – अपने तो अपने होते है अपनो से मिला क्या?
आज इस विकट स्थिति मे अपने समाज से जान बचाने को गुहार लगा रहे है लेकिन देखना है कौन कौन इस विकट परिस्थितियों में साथ देते हैंl
उम्मीदें…………?
Repoter indrajeet saxena