कभी I Love You नहीं..’, अक्षरा सिंह पर पावरस्टार पवन सिंह खुलकर बोले – Pawan Singh
पटना: लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की काराकाट सीट ने खूब सुर्खियां बटोरी, वजह यहां से भोजपुरी एक्टर पवन सिंह निर्दलीय मैदान में उतरे थे. चुनाव खत्म हुए काफी वक्त बीच चुका है. इस सीट से पवन सिंह को करीब एक लाख वोट से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन आखिरी वक्त तक पवन सिंह ने विरोधियों को खूब चोट दिया. लेकिन एक बार फिर से पवन सिंह चर्चा में है, हालांकि इस बार वजह अक्षरा सिंह है.
अक्षरा के रिश्ते पर क्या बोले पवन : पिछले दिनों एक इंटरव्यू (पॉडकास्ट) में अभिनेता से नेता बने पवन सिंह ने बेबाकी से बात की. उन्होंने अक्षरा सिंह पर भी खुलकर बात की. जब पवन सिंह से एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सौ बात की एक बात जब सब बना कर ही बोलना है तो मैं उस पर सफाई नहीं देना है, मैं नहीं बोलूंगा. हालांकि पवन सिंह ने कहा कि, ”अगर मैं सही हूं तो आपको मेरे हिसाब से ही रहना होगा (औकात में रहना होगा), नहीं तो प्रणाम!. उसकी (अक्षरा सिंह) आत्मा को पता होगा कि पवन सिंह ने उनके साथ क्या किया?.”
‘किसी को आई लव यू नहीं बोला’ : जब उनसे पूछा गया कि पवन सिंह को प्यार था अक्षरा सिंह से?. इस पर अभिनेता ने कहा कि, ”पवन अपने तरफ से जाकर किसी को आई लव यू नहीं बोला है.” लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या आपने आईलव यू स्वीकार किया है तो पवन सिंह यह सुनकर हंसने लगते हैं.
पवन सिंह का बीजेपी से मोहभंग हुआ? : इस सवाल पर पवन सिंह ने कहा कि साल 2019 में मुझे दिल्ली पार्टी कार्यालय बुलाया गया था. मुझे कहा गया था कि आपको हावड़ा से चुनाव लड़ना है. 5 दिन दिल्ली में था. टिकट को लेकर टीवी पर नाम भी चलने लगा. लेकिन आप सब जानते है कि क्या हुआ?.
”आखिर पवन सिंह के साथ ऐसा क्यों हुआ? : इसलिए 2024 में मैंने अपनी मां से वादा किया कि चुनाव जरूर लड़ूंगा. लेकिन पार्टी और स्थान कौन सा होगा ये तय नहीं है. फिर पटना से फोन आया कि, हम लोग चाहते हैं कि आपको शत्रुघ्न सिन्हा जी के खिलाफ चुनाव लड़वाएं आसनसोल से.” तब मैंने कहा था मुझे सोचने दीजिए, मैं अपने परिवार से सलाह ले लूं. दो से तीन दिन बाद मैंने हामी भर दी. लेकिन, 24 घंटे के भीतर ऐसा माहौल बनाया गया कि ”पवन जी आपके गाना को लेकर..” फिर मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ा.
स्त्री- 2 पर क्या बोले पवन सिंह : स्त्री टू की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने कहा कि हमारी फिल्म हीट हुई उसमें पवन सिंह भी है. इस सवाल पर पवन सिंह कहते है कि यह हमारी किस्मत में था. ये मेरे लिए सौभाग्य है. बता दें कि स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. पिछले दिनों इस फिल्म ने शाहरूख खान की फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया.