मुज़फ्फरपुर में पहले ग्रामीण एसपी के तौर पर विद्या सागर ने संभाला पदभार, कहा क्राइम कंट्रोल होगी पहली प्राथमिकता
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में लगातार बढ़ते अपराध के बीच अब ग्रामीण एसपी की प्रतिनियुक्ति की गई है। मुज़फ्फरपुर मे ग्रामीण एसपी के पद पर प्रतिनियुक्त होने के बाद मुजफ्फरपुर पहुंचे ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने अपना पदभार संभाला।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि मेरे नजर में बड़े से बड़ा या फिर नीचे तबके तक के जो भी लोग है। उसे तत्काल न्याय मिले। यह भी मेरी प्राथमिकता होगी। वहीं थाना वाइज अपराधियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में इन दोनों अपराध का ग्राफ बढ़ा है। जिसको देखते हुए मैं प्रत्येक थाना जो ग्रामीण क्षेत्र में मौजूद है वहां पर जाऊंगा। अपराधियों को चिन्हित करूंगा और फिर उन पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी। वहीं उन्होंने कहा कि मैं बिहार का निवासी हूं। इसलिए मुजफ्फरपुर से मैं वाकिफ हूं और यहां पर अपराध नियंत्रण मेरी पहली प्राथमिकता होगी।