MUZAFFARPUR : वैशाली की सांसद वीणा देवी और जदयू एमएलसी दिनेश सिंह के पुत्र राहुल राज के मौत मामले में घटनास्थल पर जांच करने पहुंचे मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने कहा सड़क दुर्घटना में ही सांसद पुत्र की मौत हुई है
बता दे कि सोमवार की शाम मुजफ्फरपुर जिले के सरैया अनुमंडल के जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वैशाली की सांसद वीणा देवी और जदयू एमएलसी दिनेश सिंह के पुत्र राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की मौत हो गई थी। वही इस घटना को लेकर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे थे। जिसको देखते हुए मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार खुद घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की और आसपास मे लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।
जांच के दौरान घटनास्थल के समीप स्थित पेट्रोल पंप पर सड़क किनारे सीसीटीवी कैमरा नहीं देख एसएसपी राकेश कुमार भड़क गए और पेट्रोल पंप संचालक को नोटिस जारी करने का भी आदेश उनके द्वारा ज़ारी किया गया है। जांच के बाद उन्होने कहा कि सड़क दुर्घटना में ही सांसद पुत्र राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की मौत हुई है।
वहीं दूसरी तरफ आज सड़क दुर्घटना में मृतक राहुल राज उर्फ छोटू सिंह के पार्थिव शरीर को रेवा घाट में हजारों लोगों ने नम आंखों से विदाई दी। इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा था। एसएसपी राकेश कुमार के द्वारा घटनास्थल के निरीक्षण और उनके बयान के बाद सभी तरह के अफ़वाहो पर विराम लग गया है।