Bihar Weather: बिहार में अगले 12 घंटे में होगी झमाझम बारिश, पटना, मोतिहारी से लेकर सीवान तक होगी झमाझम बारिश, झुलसाने वाली गर्मी से मिलेगी राहत
Bihar Weather: गर्मी से लोग बेहाल हैं ऐसे में मौसम विभाग ने राज्य के लोगों को खुश करने वाली सूचना दी है. विभाग के अनुसार उमस भरी गर्मी से पसीने से तर-बतर लोगों को राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने बताया कि 23 सितंबर से बिहार में मानसून की वापसी की शुरुआत होगी. विभाग के अनुसार 23 सितम्बर से 27 सितंबर तक राजधानी पटना समेत सूबे के अलग-अलग जिलों में बारिश हो सकती है
मौसम विभाग के अनुसार 26 सितम्बर और 27 सितंबर को बिहार के 5 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. राजधानी पटना समेत सीवान, गोपालगंज, छपरा और मोतिहारी में झमाझम बारिश हो सकती है. विभाग का कहना है कि सूबे के कुछ इलाकों में वज्रपात के साथ बारिश होगी. आईएमडी ने इस दौरान सावधान रहने की चेतावनी जारी की है.
बिहार में अचानक से तापमान का पारा गिर सकता है.विभाग के मुताबिक 23 सितंबर को फिर से हल्की बारिश हो सकती है. कभी धूप निकलेगी तो कभी ठंडी हवा के झोंके आएंगे. आईएमडी के अनुसार 23 सितंबर से उत्तर बिहार के जिलों में आकाश में हल्के बादल छाए रह सकते हैं .
17 सितम्बर के बाद मॉनसून की विदाई होने लगती है. मानसून लौट रहा है मौसम विभाग के अनुसार आर्द्रता वाली हवाएं चलेगीं अब लोगों को हथिया नक्षत्र से कुछ उम्मीद है. माना जाता है कि हथिया नक्षत्र में बारिश होती है.
मौसम विभाग के अनुसार पटना में आज यानी सोमवार को भी तेज धूप से राहत मिलेगी. बादल छाए रहेंगे. आज यानी सोमवार को लोगों को उमस वाली गर्मी से निजात मिलेगा
मॉनसून जाने वाला है. लेकिन बिहार में जितनी बारिश होनी चाहिए वह नहीं हुई है. अब मौसम विभाग के अनुसार 23 सितम्बर फिर बारिश का दौर शुरु हो सकता है.