BIHAR CRIME NEWS : मुजफ्फरपुर में जिला पार्षद पति पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, अस्पताल में चल रहा है इलाज
MUZAFFARPUR : मुज़फ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र में जिला परिषद पति पर जानलेवा हमला किया गया है। हमले में घायल जिला परिषद पति को ईलाज के लिए सरैया के प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है।
बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के बसैठा बाजार का है। जहाँ सरैया प्रखंड के क्षेत्र संख्या 14 के पूर्व जिला पार्षद मृतक नसाबा खातून के पूत्र व सरैया क्षेत्र संख्या 14 के वर्तमान जिला पार्षद सिमरन खातून के पति के उपर उनके ही गांव के रहने वाला आरोपी भीम सहनी के द्वारा हंसूली से जानलेवा हमला किया गया है।
इसके बाद घटना में घायल सोनू को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरैया लाया गया। जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल स्थानीय लोगों ने आरोपी भीम सहनी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं पूरे मामले की सूचना मिलते ही सरैया थाना अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हुए हैं।