‘आपके बिना छठ अधूरा, जल्दी ठीक हो जाइये’, लोक गायिका शारदा सिन्हा के लिए फैंस कर रहे प्रार्थना
Sharda Sinha Fans: लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है. 26 अक्टूबर को उनकी तबीयत अचानक खराब हुई थी. इस बीच फैंस ने सोशल मीडिया पर शारदा सिन्हा की तबीयत को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है और वे उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं.
नई दिल्ली: मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा की हालत नाजुक है. उन्हें दिल्ली के एम्स में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. शारदा सिन्हा की खराब तबीयत की खबर मिलते ही सोशल मीडिया पर लोग उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं. फैंस लोक गायिका के लिए प्रार्थना कर रहे हैं कि वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर फैंस ने शारदा सिन्हा की तबीयत को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है और साथ ही वे उनके ठीक होने की कामना भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘आज रविवार है. सूर्य देव से प्रार्थना है कि हमारे बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हाजी को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. ICU में जिंदगी की जंग लड़ रही हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘छठ आपके गीतों के बिना अधूरा है, छठी मईया आपको जल्द स्वस्थ करें.’
आपके बिना अधूरा है छठ का त्योहार
शारदा सिन्हा को लेकर तीसरे यूजर ने लिखा, ‘प्रख्यात लोक गायिका शारदा सिन्हाजी की हालत नाजुक है. दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा है. छठ की छटा अब बिखरने लगी है. ऐसे में शारदा जी की खबर ने मन को दुखी कर दिया है. प्रार्थना करिए सभी लोग, जल्द स्वस्थ होकर लौटे. छठ आपके गीतों के बिना अधूरा है.’ वहीं, एक और यूजर ने लिखा, ‘जिनके गीतों के बिना देश-विदेश में छठ पूजा की कल्पना नहीं की जा सकती, उन्हीं जानी मानी लोकगायिका शारदा सिन्हाजी की तबीयत छठ पूजा के मात्र कुछ ही दिन पहले बिगड़ गई है और उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया है. उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं.’
दिल्ली एम्स में चल रहा इलाज
बताया जा रहा है कि 26 अक्टूबर को शारदा सिन्हा की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा सहित बॉलीवुड फिल्मों के लिए कई शानदार गाने गाए हैं. सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ का गाना ‘कहे तो से सजना’ 35 साल बाद भी लोग खूब गुनगुनाते हैं. छठ त्योहार पर उनके गाए गाने लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं.