E-Paperhttps://g20indianews.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedटॉप न्यूज़देशबिहारराजनीतिराज्य

Darbhanga AIIMS: कब तक बनकर तैयार होगा दरभंगा एम्स, कितना बड़ा है प्रोजेक्ट? पीएम मोदी ने रखी आधारशिला

Darbhanga AIIMS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के दरभंगा में एम्स का शिलान्यास किया है. इसके साथ ही बिहार में करीब 12,100 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

दरभंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को नए एम्स का उपहार दिया है. प्रधानमंत्री के दरभंगा एम्स के शिलान्यास करने के साथ ही अब बिहार दो एम्स वाला दूसरा राज्य बन गया है. इससे पहले उत्तर प्रदेश में ही केवल दो एम्स हैं. माना जा रहा है कि दरभंगा एम्स के निर्माण पूरा होने पर बिहार में स्वास्थ्य क्रांति आ जाएगी. पीएम मोदी ने एम्स की शिलान्यास करते हुए बिहारवासियों को कहा कि हमने विकसित भारत की ओर तेजी से हम कदम बढ़ा रहे हैं और हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि हम इसके साक्षी बना रहे हैं. इसे पूरा करने में अपना योगदान दे रहे हैं. बता दें कि बिहार का यह दूसरा एम्स 1261 करोड़ रुपए की लागत से 3 साल के अंदर बन जाने का लक्ष्य रखा गया है.

जानकारी के अनुसार, 2.25 लाख वर्ग मीटर में दरभंगा में 750 बेड का या वर्ल्ड क्लास एम्स हॉस्पिटल बनेगा. बिहार के इस दूसरे एम्स नींव रखकर पीएम मोदी ने बिहारवासियों को बड़ी सुविधा दी है. इससे उत्तर बिहार सहित पूरे प्रदेश भर के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में बहुत बड़ी वृद्धि हो जाएगी. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि दरभंगा में एम्स का सपना पूरा होना बहुत बड़ी बात है. 36 महीने में यह निर्माण हो जाएगा और बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा.
पीएम मोदी ने कहा कि इस एम्स निर्माण के बाद मिथिला, कोसी और तिरहुत क्षेत्र के अलावा पश्चिम बंगाल और आसपास के राज्य के लोगों के लिए भी सुविधा होगी. नेपाल से आने वाले इस एम्स अस्पताल में इलाज करवा सकेंगे. इस एम्स से यहां रोजगार और स्वरोजगार के अनेक नए अवसर पैदा होंगे. मैं दरभंगा को मिथिला को पूरे बिहार को इन विकास कार्यों के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
पीएम मोदी ने इस मंच से बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को याद करते हुए कहा, मैं मिथिला की धरती की बेटी स्वर कोकिला शारदा सिन्हा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. शारदा सिन्हा जी ने भोजपुरी और मैथिली संगीत की जो सेवा की है, वो अतुलनीय है. महापर्व छठ की महिमा को जिस तरह उन्होंने अपने गीतों से पूरी दुनिया में पहुंचाया, वो अद्भुत है.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में झारखंड चुनाव का भी जिक्र किया और कहा, आज पड़ोसी राज्य झारखंड में पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है. झारखंड के लोग ‘विकसित झारखंड’ के सपने को पूरा करने के लिए वोट डाल रहे हैं. मैं झारखंड के सभी मतदाताओं से आग्रह करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान में हिस्सा लें.

 

G2IN

हमारा लक्ष्यः स्वतंत्र,निष्पक्ष,भयमुक्त ,पारदर्शी, उत्तरदायित्वपूर्ण एवं सहभागिता G20 इंडिया न्यूज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!